-
Advertisement
हिमाचल: बस स्टैंड पर युवाओं ने लहराई तलवारें और खुखरी, मामला दर्ज
बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन मारपीट (Beating) की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बिलासपुर (Bilaspur) जिला से सामने आया है। यहां युवाओं में हुए झगड़े के बाद कुछ युवकों ने सरेआम दिन दिहाड़े तलवारें निकाल लीं। मामला स्वारघाट से सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवाओं में किसी बात को लेकर झगड़ा (Fight) हो गया। पहले यह झगड़ा बस स्टेंड के लोअर बाजार में हुआ। यहां कुछ युवक किसी बात को लेकर आपस में झगड़ पड़े और जमकर एक दूसरे पर थप्पड़ व लात घूंसों की बरसात करने लगे। हालांकि लोगों के बीच बचाव के बाद यह मामला थोड़ा ठंडा हुआ, लेकिन कुछ ही समय बाद कुछ युवक एक कार में दोबारा वहां पहुंच गए और हाथों में तलवारें लेकर बस स्टैंड (Bus Stand) पर अन्य युवकों की तलाश करने लगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: मंडी में मारपीट के बाद युवक की गर्दन पर रख दिया दराट, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि जहां कुछ युवाओं ने हाथों में तलवारें (Sword) ले रखीं थी। वहीं कुछ ने हाथों में खुखरी पकड़ी हुई थी। इस सारे नजारे को देखकर बस स्टैंड पर खड़े लोग कुछ देर के लिए सहम गए। मिली जानकारी के अनुसार जब यह युवक हाथों में तलवारें और खुखरी लेकर बस स्टैंड पर घूम रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो (Video) बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस अब तक इस मामले में तीन युवाओं को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
कुल्लू के भुंतर में बाइक की टक्कर से युवती घायल
हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में बाइक की टक्कर (Bike Accident) से युवती घायल हो गई। हादसा भुंतर के त्रेहन चौक के पास हुआ। घायल युवती को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर बाइक चालक पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि भुंतर पुलिस पर नरोगी गांव के रहने वाले प्यारे राम ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह जब अपनी भतीजी के साथ कुल्लू आ रहा था। उसी दौरान उसकी भतीजी त्रेहन चौक पर उतरी और सड़क को क्रॉस करने लगीए लेकिन तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि युवती के चाचा की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group