- Advertisement -
चंडीगढ़। कोरोना संकट के चलते लोगों को पूरी एहतियात बरतने को कहा गया है। ऐसे में अपनी ड्यूटी कर रहे जीएमसीएच-32 (GMCH-32) के एक सिक्योरिटी गार्ड को अपनी जान गंवानी पड़ी। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने युवकों को भीड़ जमा करने से मना किया था। इसी बात से गुस्साए युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) को इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 51 वर्षीय श्यामसुंदर के रूप में हुई है। सेक्टर 34 थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राम दरबार से सड़क हादसे (Road Accident) में घायल एक युवक को जीएमसीएच 32 में भर्ती करवाया गया। इस दौरान इमरजेंसी में कुछ लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इस पर सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंचा और सभी लोगों को बाहर जाने को कहा। इस बात से गुस्साए युवकों ने पहले तो सिक्योरिटी गार्ड से बहस बाजी पर उतर आए। मामला इस कदर बिगड़ गया है कि युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड पर जमकर पिटाई कर मौके फरार हो गए। इसके बाद रविवार सुबह सिक्योरिटी गार्ड श्याम सुंदर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि मौके से फरार चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -