- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक में नया प्रयोग करते हुए पानी में आलू उगाने का सफल परीक्षण किया है। इससे पहले युसूफ खान हाइड्रोपोनिक विधि से फूल गोभी, ब्रॉक्ली, खीरा, टमाटर, लैट्यूस और स्ट्रॉबेरी की खेती भी कर चुके है। ऊना के नंगल सलांगडी में युसूफ खान के पॉलीहाउस का डीसी ऊना राघव शर्मा ने भी निरीक्षण किया और युसूफ खान द्वारा प्रयोग की जा रही हाइड्रोपोनिक तकनीक को देख हैरान रह गए। डीसी ऊना ने माना कि यह कृषि के लिए एक बेहतर तकनीक है और इसे किसानों तक पहुंचाना चाहिए।
- Advertisement -