-
Advertisement
बारिश में भी जिप कर्मचारियों की हड़ताल जारी, सरकार को दी चेतावनी
शिमला। पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास विभाग में विलय की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ (Zilla Parishad Employees Federation) के कर्मचारी हड़ताल पर है प्रदेश भर के 88 ब्लॉकों में 4700 कर्मचारी लगातार अपनी मांग को लेकर हड़ताल (Strike) कर रहे हैं। आज पूरे प्रदेश में मौसम खराब है लेकिन बारिश में भी जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के लोग पेन डाऊन सट्राक (Pen Down Strike) कर रहे हैं। कर्मचारियों ने दो टूक कहा है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
बारिश में भी कर्मचारियों की हड़ताल जारी
सोलन BDO ब्लॉक (Solan BDO Block) में भी कर्मचारियों ने बारिश में अपनी हड़ताल को जारी रखा है। जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वे लगातार अपनी विभाग में विलय की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं, शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग को मनवाने का वे कार्य कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रही है, लेकिन जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती है उसे पूरा नहीं कर देती है तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने वाली है।
विभाग में मर्ज की मांग एक साल पुरानी
उन्होंने कहा कि विभाग में मर्ज की मांग उनकी एक साल पुरानी है जब कांग्रेस (Congress) विपक्ष में थी, तो उन्होंने उनकी हड़ताल में आकर उनसे वादा किया था कि सरकार (Government) बनते ही पहले दिन उन्हें विभाग में विलय किया जाएगा लेकिन सरकार के 10 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार उनसे काम पर आने की बात तो कह रही है लेकिन मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन में हड़ताल रहने वाली है।