-
Advertisement
हिमाचलः जिला परिषद सदस्य कविता कांटू ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, समरहिल के जंगल में मिला शव
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद सदस्य कविता कांटू फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। कविता कांटू शिमला जिला के रामपुर की रहने वाली थी और झाखड़ी वार्ड से जिला परिषद सदस्य थी। 28 वर्षीय कविता ने समहरहिल में सांगटी के जंगलों में दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। कविता हिमाचल प्रदेश विवि से पीएचडी कर रही थी।
पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि सांगटी में एक पेड़ से एक महिला का शव लटका हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो छानबीन के दौरान पता चला कि शव जिला परिषद सदस्य कविता कांटू का है।
पुलिस ने शव के अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई कर रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। महिला ने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है। पुलिस उससे पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या मामला है। डीएसपी कमल वर्मा ने कहा मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिमला की एसपी मोनिका ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवती कविता समरहिल क्षेत्र में पीजी में रह रही थी। सागटी क्षेत्र में सड़क के नीचे शव पेड़ से लटका मिला है।