-
Advertisement
नहीं रहे जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक, कैंसर से हारे
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के दिग्गज गेंदबाज और ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) का निधन हो गया है। उन्हें कोलन और लिवर का कैंसर (Colon And Liver Cancer) था और उनका इलाज साउथ अफ्रीका में चल रहा था। 49 वर्षीय स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं। हीथ स्ट्रीक की वाइफ नादीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट (Social Media Post) शेयर कर क्रिकेटर के निधन की खबर शेयर की है।
उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखा, “आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता, को उनके घर से स्वर्ग की ओर ले जाया गया। वह प्यार और शांति में डूबे हुए थे और पार्क से अकेले नहीं निकलते थे। हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं, स्ट्रीकी।”
टेस्ट और वनडे दोनों में जिंबाब्वे के नंबर 1 खिलाड़ी
बता दें कि स्ट्रीक लंबे समय से लिवर कैंसर से जूझ रहे थे। स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट लिए तथा बल्लेबाजी में 1990 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 189 वनडे में 239 विकेट हासिल किए तथा 13 अर्धशतकों की मदद से 2943 रन बनाए। वह टेस्ट और वनडे में जिंबाब्वे की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्ट्रीक ने 68 वनडे में कप्तानी की, जिनमें से जिंबाब्वे ने 18 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 47 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। स्ट्रीक ने 21 टेस्ट मैचों में भी जिंबाब्वे की कप्तानी की, जिनमें से चार मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 6 मैच ड्रॉ समाप्त हुए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group