-
Advertisement
जम्मू कश्मीर में आतंकियों संग सुरक्षा बलों की मुठभेड़, दो आतंकी ढ़ेर
जम्मू। सुरक्षाबलों को जम्मू में एक बार फिर कामयाबी हासिल हुई है। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अवंतीपोरा के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आंतकियों (Terrorist) को ढ़ेर कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों आतंकवादियों का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul) से था। सेना से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: एसपी का पद छोड़ने से पहले आईपीएस दिवाकर ने चिट्टा बेचने वाले कांस्टेबल को किया बर्खास्त
देर रात तक चली मठभेड़
दरअसल, गुरुवार देररात पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था। इसके बाद दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई। बता दें कि इस मुठभेड़ से पहले आतंकियों ने सुरक्षा बलों के ऊपर ग्रेनेड से हमला किया था। आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए थे।
आतंकियों ने किया था ग्रेनेड से हमला
सेना के एक अधिकारी ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने अवंतीपोरा के पुराने शहर के सराफ कदल में रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।