-
Advertisement
साइकिल पर SDM, होम क्वारंटाइन लोगों पर रख रहे नजर
जवाली। एक ऐसे एसडीएम जो गाड़ी में ना जाकर साइकिल पर घूमकर होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रख रहे हैं। यही नहीं लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों के प्रति भी जागरूक कर रहे है। हम बात कर रहे हैं एसडीएम जवाली सलीम आजम की। आज वह जवाली से समलाना-मतलाहड़ करडियाल- फारियां करीब 20 किलोमीटर साइकिल निकले। एसडीएम सलीम आजम जवाली का कहना है कि साइकिल पर घूमकर लोगों को मास्क पहनने के लिए बोल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता है तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि घरों में रहें। अगर कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता तो उनकी जानकारी प्रशासन को दें।