-
Advertisement
हटा दिए खोखे, सामान भी लिया कब्जे में
हमीरपुर। शहर के बस अड्डा परखोखा धारकों पर प्रशासन ने शनिवार सुबह 9 बजे से कार्रवाई शुरू कर दी। 12 खोखा धारकों के सामान को नगर परिषद ने अपने कब्जे में ले लिया। एसडीएम हमीरपुर डाक्टर चिरंजी लाल की अगुवाई में नगर परिषद हमीरपुर, लोक निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि यह मामला 58 खोखा धारकों का हैं। 46 खोखा धारकों को पहले ही शिफ्ट कर दिया गया है। ये खोखा धारक कोर्ट भी गए थे, लेकिन इन्हें राहत नहीं मिल पाई। अब भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने इन अवैध कब्जाें को सड़क किनारे से हटा दिया है।