-
Advertisement
पंजाब की राजनीतिक तपिश से दूर, बीजेपी का ये सांसद हुआ बर्फ का “मुरीद”
बालीवुड स्टार सनी दयोल इन दिनों हिमाचल प्रदेश के मनाली में छुट्टियां मना रहे हैं। पहाड़ों पर गिर रही बर्फ के बीच सनी अपने वीडियो भी फैंस के साथ शोयर कर रहे हैं। मनाली से सन्न्ी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बर्फ के बीच खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कभी पेड़ पर से बर्फ को हटाते हुए, कभी बर्फीली पहाड़ियों में गरमागरम चाय पीते हुए तो कभी खुशी से झूमते हुए अपनी छुट्टियों के एंजॉय कर रहे हैं। सनी का यह वीडियो उनके पिता धर्मेंद्र ने भी शेयर किया है और साथ में लिखा है काश मैं भी वहां होता