-
Advertisement
मिलावटी मिठाइयों पर विभाग की पैनी नजर
करवा चौथ पर्व के बाद दीपों का पर्व दीपावली आएगा, ऐसे में आजकल बाजारों में जो भी मिठाइयां बनाने वाले हैं, जोर-शोर से मिठाइयां बनाने में लगे हुए हैं। फेस्टीवल सीजन में मिठाइयों की बिक्री ज्यादा होने के चलते फूड सेफ्टी सुनिश्चित हो, इस पर नजर रखी जा रही है। अब तक डिपार्टमेंट आफ हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन के माध्यम से जिला भर में 26 सेंपल लेकर जांच हेतू भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। यदि सेंपल जांच में किसी दुकानदार की मिठाई सही नहीं पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।