-
Advertisement
शानु मेले में हजारों लोग बने देव मिलन के गवाह, जमकर डाली नाटी
रूपी वैली के शैंशर कोठी के आराध्य देवता मनु ऋषि के सम्मान में मनाया जाने वाले शानु मेले में सिराज घाटी के कनौन माता भगवती महामाई व ब्रह्मा ऋषि के देव मिलन के दूसरे दिन हजारों लोगों के बीच में देव मिलन के साथ कुल्लवी नाटी का आयोजन होगा। मनु ऋषि कारदार प्रेम सिंह ठाकुर, पालसरा आलम चंद पालसरा, धामी रोशन लाल,जोग राज, पुर्ण धामी, भंडारी सुंदर सिंह, पुजारी हिरा लाल शर्मा,गुर शंभू शर्मा, मोहन लाल, किशन ठाकुर, नरेश, रोशन लाल, भादर सिंह, ध्यान सिंह, ठाकुर दत्त व देवी राम ने यह जानकारी दी। वही पुलिस थाना सैंज प्रभारी बी दूसरे दिन मेले में आए और लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।