-
Advertisement
अब ऐसे सुधरेगी ऊना में ट्रैफिक व्यवस्था
ऊना। हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की बहुत सख्त जरूरत है। इनमें से ऊना जिला भी एक है। इसी को देखते हुए थाने और चौकियों के प्रभारियों के साथ होने वाली अपराध बैठक की तर्ज पर ही ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले प्रभारियों मुख्य आरक्षियों, आरक्षियों और होमगार्ड जवानों के साथ नियमित बैठक का आयोजन किया । एसपी ऊना अर्जितसेन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई पहली ट्रैफिक पुलिस की इस बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द कड़े कदम उठाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान जहां एक तरफ यातायात पुलिस को आम जनता के साथ सही व्यवहार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ यातायात की उल्लंघन के मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई करने की भी कड़ी हिदायत जारी की गई है।