-
Advertisement
कमाल हो गया स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल का “नाम” हो गया
शिमला। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चीफ एमएस बिट्टा ने शिमला के समरहिल मैदान में तिरंगा फहराया। बिट्टा बीती तीन अगस्त को शिमला आए थे,उन्होंने कहा था कि पन्नू को जवाब देना मेरी जिम्मेदारी है। उसी के चलते बिट्टा ने आज शिमला पहुंचकर तिरंगा फहराया। याद रहे कि खालिस्तान समर्थक एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने स्वतंत्रता दिवस पर सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकने की धमकी दे रखी थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 7500 स्थानों पर झंडा फहराया गया। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चीफ एमएस बिट्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार और यूजीसी के सदस्य नागेश ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम को तिरंगा फहराने की धमकी दी गई थी और हिमाचल प्रदेश के लोगों को घर से बाहर न आने की बात कही गई थी, ऐसे में वे हिमाचल प्रदेश की पावन धरती पर आकर तिरंगा फहरा रहे हैं और खालिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तान का सपना कभी पूरा हुआ था, न कभी पूरा होगा। हिमाचल प्रदेश के लोग शरीफ एवं ईमानदार हैं और देश से प्रेम करते हैं। ऐसे में कोई भी उनकी देशभक्ति को चुनौती नहीं दे सकता।