-
Advertisement
जयराम व कौल के बीच मचा घमासान झूठ, चैं चैं से भाषा की मर्यादा तक पहुंचा
हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं। ऐसे में नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ अपनी बयानबाजी की धार तेज कर ली है। सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला उपचुनावों के बाद से जारी है। उपचुनावों की जीत से लबरेज कांग्रेस कभी कर्मचारियों के मुद्दों पर सरकार को घेर रही है तो कभी कर्ज को लेकर। दबसरी तरफ सुंदरनगर में जहरीली शराब कांड के मुद्दे पर सत्ता पक्ष ने विपक्ष खूब खरी खोटी सुनाई। प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर की बात करें तो उनका व नेता प्रतिपक्ष का कई मुद्दों पर आमना सामना होता रहा है। ने जब भी कभी मंडी जाते हैं तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह को लपेटे में ले लेते हैं। कौल सिंह भी कम नहीं वे भी सीएम को निशाने पर रखते हैं। दो दिन पहले सीएम जयराम ने मंडी दौरे के दौरान कौल सिंह को झूठ बोलने में माहिर तक कह दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि 25 जनवरी को प्रदेश सरकार ने कांग्रेसियों को बिजली का झटका देकर उनकी चैं – चैं बंद कर दी है इतना ही नहीं उपचुनावों में मिली हार का दर्द भी सीएम जयराम ठाकुर ने बयां कर डाला और लाहल स्पीति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने साढ़े 3 हजार करोड़ की टनल की सौगात दी लेकिन लाहौल स्पीति की जनता ने उप चुनावों हमें क्या दिया। वे यहीं नहीं रुके और भी बहुत कुछ कह गए जरा सुनिए