-
Advertisement
तेज रफ्तार कार ने राहगीर को मारी टक्कर, CCTV Footage हुई वायरल
/
HP-1
/
May 12 20223 years ago
शिमला के संजौली में एक तेज़ रफ़्तार कार द्वारा राहगीर को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो आज सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सड़के पार करते वक़्त के एक आदमी को सामने से आती गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। हालांकि अब तक पुलिस में इसे लेकर कोई मामला दर्ज नही हुआ है लेकिन वीडियो संजौली में पुरानी पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है।
Tags