-
Advertisement
दोबारा शुरू हुई पुलिस भर्ती, युवाओं का जोश तो देखिए
/
HP-1
/
Feb 18 20223 years ago
हमीरपुर : कोरोना मामलों में बेहताशा वृद्वि के बाद रद्द हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया आज से दोबारा शुरु हुई….18 से 25 फरवरी तक आयोजित भर्ती प्रक्रिया में अभियर्थी शारिरिक मानक व शारीरिक दक्षता के तहत ग्राउंड टेस्ट में भाग ले रहे हैं । पुलिस मैदान हमीरपुर दोसडका में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन पुरूष अभ्यर्थियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन किया।
Tags