-
Advertisement
नैना देवी न्यास में गलत पदोन्नतियां भड़के हिंदू संगठन
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी न्यास में गलत पदोन्नतियों का आरोप लगाते हुए सोमवार को हिंदू संगठनों ने बस अड्डे से लेकर मंदिर तक आक्रोश रैली निकाली। बाद में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें RTI से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर न्यास में हुई पदोन्न्तियां गलत हैं। इसकी शिकायत उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर से की थी, लेकिन आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस मामले में हिंदू संगठनों ने हाईकोर्ट जाने की धमकी भी दी है। शिवसेना हिमाचल के प्रमुख शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि हम जल्द से जल्द मंदिरों को सरकार से मुक्त कराने का अभियान शुरू करेंगे।