-
Advertisement
पुलिस कॉन्स्टेबल बनना है तो देखिए ये वीडियो
जिला ऊना मुख्यालय से सटे झलेड़ा स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस विभाग की कॉन्स्टेबल की भर्ती को लेकर विभाग ने कमर कस ली है। पुलिस विभाग द्वारा जिला में 5 से 15 जनवरी तक 102 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती की जायगी। जिसके लिए 13800 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों ने भर्ती रैली स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ऊना ने बताया कि पुलिस लाइन ग्राउंड में अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट किए जाएंगे। गौरतलब है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत इस बार इंटरव्यू नहीं लिए जाएंगे। पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन झलेड़ा में शारीरिक मापदंडों के आकलन के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।