-
Advertisement
फैक्ट्री प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच हंगामा मारपीट के साथ-साथ जमकर हुआ पथराव
ऊना : हिमाचल के ऊना जिला में कास्मेटिक साबुन फैक्ट्री प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में प्रदर्शनकारियों ने एक व्यक्ति की जमकर पीटाई कर डाली। जिसे छुड़ाने आई पुलिस पर भी पथराव किया गया। जिसमें एक पुलिस कर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। हालांकि स्थिति को भांपते हुए जिला प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। मामला ऊना जिला के जिला ऊना के हरोली ब्लाक के औद्योगिक क्षेत्र में एक कास्मेटिक साबुन फैक्ट्री के बाहर हुआ है। ग्रामीणों की ओर से उद्योग के सामने प्रदर्शन किया जा रहा था जो बाद में उग्र हो गया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों से एक स्थानीय व्यक्ति ने जब बातचीत करनी चाही और एक ट्रैक्टर को रोककर बातचीत करने लगा। इसी बीच अन्य प्रदर्शनकारी इस बातचीत से भड़क गए और उन्होंने उक्त व्यक्ति पर लात घूंसों की बरसात कर दी। पुलिस इस झगड़े को शांत करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, तो लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें केवल सिंह फर्स्ट आईआरबी बटालियन के सिपाही को पत्थर लग गया।