-
Advertisement
मंडी में अब लगेगा ग्रीन क्रिमीटोरियम नहीं होगा प्रदूषण
नगर निगम मंडी में अमेरिका में सेटल मंडी के ही रहने वाले एक सख्श ने नगर निगम मंडी को यहां पर एक प्रदूषण रहित अंतिम संस्कार संयंत्र यानि ग्रीन क्रिमीटोरियम को स्थापित करने का प्रपोजल दिया है। जिसमें अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है। इस संयंत्र में अंतिम संस्कार करने के लिए सामान्य तौर पर लगने वाली लकड़ी आधि से भी कम ही इस्तेमाल होगी। मंगलवार को इस बारे में नगर निगम में एक बैठक का आयोजन किया गया और इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन चलाने वाले व कई वर्षों से अमेरिका में ही सेटल मंडी के निवासी पुष्प कपूर ने इस संयंत्र के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।