-
Advertisement
महंगाई से देश परेशान पर कांग्रेस में आ गई जान!
सीएम जयराम ठाकुर की जिस बयान को आपने सुना वो ज्यादा पुराना नहीं है…..लगभग 6 महीने पहले प्रदेश में उपचुनाव हुए थे तो कांग्रेस ने तीनों विधानसभा सीटों पर कब्जा कर लिया और सीएम जयराम ठाकुर ने माना था की महंगाई ने उनको काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है…. तबसे लेकर अभी तक मंहगाई काफी ज्यादा बढ़ चुकी है..सब्जी, सिलेंडर सीमेंट की कीमतों ने घमासान मचाया हुआ है…और कांग्रेस फिर से इस मुद्दे को चुनावी हथियार बनाने की ठान चुकी है..यहीं कारण है की प्रदेश भर में कांग्रेस नेता ने महंगाई पर बीजेपी सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। मोर्चा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने खोला…और सीमेटे के दामों को लेकर सरकार जमकर घेरा..