-
Advertisement
यहां कृष्ण के साथ होती है मीरा की पूजा
भगवान श्रीकृष्ण के साथ हमेशा देवी राधा का नाम ही लिया जाता है और देश के अधिकतर मंदिरों में दोनों की मूर्ति ही एक साथ नजर आती हैं। लेकिन, नूरपुर के श्री बृज राज स्वामी मंदिर संसार में एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां राजस्थानी शैली की काले संगमरमर से बनी भगवान श्री कृष्ण व अष्टधातु से बनी मीराबाई की मूर्ति एक साथ विराजमान है। नूरपुर शहर प्राचीन काल में धमड़ी नाम से जाना जाता था। बेगम नूरजहाँ के यहां आने के बाद शहर का नाम नूरपुर पड़ा। यहां पर राजा जगत सिंह का किला विद्यमान है। इस किले के अंदर श्री बृज राज स्वामी तथा काली माता मंदिर है।