-
Advertisement
पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा:सरकार ने 1 रुपए वैट बढ़ाया
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में शनिवार आधी रात से पेट्रोल-डीजल (Petrol Dieasal) पर वैट करीब 1 रुपए बढ़ गया है। मान सरकार (Man Govt) के इस खामोशी से की गई बढ़ोतरी का किसी को पता नहीं चला। वैसे, सरकार ने शनिवार को ही मानसा में हुई कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में इस फैसले को मंजूरी दी थी। अब पंजाब में पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। जबकि डीजल वैट दर में 1.13% बढ़ोतरी होने से यह 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस दर में 10% सरचार्ज भी शामिल है।
राज्य में पेट्रोल पर कुल वैट प्रति लीटर 14.75% से बढ़कर 15.74% और डीजल पर 14.75% से बढ़कर करीब 15.88% हो गया है। मोहाली में जहां प्रति लीटर पेट्रोल पहले 98.3 रुपए मिलता था, अब वह बढ़कर 98.95 रुपए हो गया है। जबकि 88.35 रुपए में मिलने वाले प्रति लीटर डीजल की कीमत 89.25 रुपए हो गई है। अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 98.69 रुपए और डीजल 89.01 रुपए हो गया है।
हिमाचल के मुकाबले तेल महंगा
हिमाचल (Himachal Pradesh) के मुकाबले पंजाब में डीजल 5 रुपए महंगा हो गया है। चंडीगढ़ से भी पंजाब में रेट एक रुपए महंगा हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से बॉर्डर एरिया पर बने पेट्रोल पंप मालिकों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। पंजाब में कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी (Congress Govt) की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट के दाम घटाए थे। इसके बाद पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 10 रुपए और डीजल के दाम प्रति लीटर 5 रुपए कम हुए थे। उस दौरान डीजल पर 9.92 प्रतिशत और पेट्रोल पर 13.77 प्रतिशत वैट (VAT) किया गया था।