-
Advertisement
हिमाचल: बिलासपुर के एम्स में तैनाती के लिए आठ माह से इंतजार कर रहीं 100 नर्सें
बिलासापुर। हिमाचल में एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद भी करीब 100 नर्सों (Nurses) को तैनाती नहीं मिली है। इन नर्सों को हिमाचल के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्वास्थ्य संस्थान (एम्स) बिलासपुर में तैनाती (deploy) दी जानी है। 8 सितंबर, 2020 को देश भर के 16 एम्स में नर्सों की तैनाती के लिए नोरसेट के नाम से एंट्रेंस टेस्ट (Entrance test) लिया गया था। इसमें बिलासुपर के लिए 100 नर्सों ने परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम 9 अक्तूबरए 2020 को घोषित हुआ। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी इन नर्सों को अभी तक तैनाती नहीं मिली है। हालांकि देश के अन्य एम्स (AIIMS) में नर्सों को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि एंट्रेंस टेस्ट पास करने वाली अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी एम्स अथॉरिटी ने पूरी कर ली है। परीक्षा पास करने वाली अभ्यर्थियों की मानें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन उनके दस्तावेज जांचे जा चुके हैं। छह अप्रैल को तत्कालीन एम्स निदेश डॉ. जगत राम ने इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में किया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इन जिलों को मिलेंगी 4 एंबुलेंस, स्वास्थ्य उपकरणों से होंगी लैस
इनका कहना है कि देश के अन्य एम्स ने नर्सों की तैनाती कर दी है। इनमें ऐसे भी संस्थान हैं, जो पूरी तरह तैयार नहीं हैं। बठिंडा एम्स ने नर्सों की तैनाती कर दी है। तैनाती के बाद उनकी सेवाएं सिविल अस्पतालों में ली जा रही हैं। वहीं, बिलासपुर एम्स के निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में बिलासपुर एम्स (Bilaspur AIIMS) का कार्यभार संभाला है। आते ही उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए टेलीमेडिसीन सेवा शुरू की। संस्थान के सारे दस्तावेज कागजात चंडीगढ़ पीजीआई के पास हैं। इन्हें टेकओवर करने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता संस्थान में नर्सों की नियुक्ति होगी। नर्सिंग स्टाफ संस्थान का अहम हिस्सा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group