-
Advertisement
देश की पहली स्नो मैराथन: महिला वर्ग में काजा की तंजिन डोलमा, पुरुषों में शाश्वत बने विजेता
केलंग। देश में पहली बार आयोजित की गई स्नो मैराथन (Snow Marathon) कर्नाटक के शास्वत ने जीत ली है। शनिवार को लाहुल-स्पीति जिले के सिस्सु में आयोजित की गई अपनी तरह की देश की पहली मैराथन में शास्वत ने 42 किलोमीटर की फुल मैराथन को पूरा करने में चार घंटे 41 मिनट का समय लिया। शास्वत लंबे समय में मनाली में ही रह कर बर्फीले इलाकों में दौड़ने के अभ्यास में जुटे हुए थे। वहीं दूसरी और पलचान (मनाली) की डोलमा ने महिला वर्ग में बाजी मार कर यह फुल मैराथन पांच घंटे 5 मिनट में पूरी की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस बैंड को आपके वोट की जरूरत, DGP ने भी पुलिस बैंड को वोट देने की अपील
वहीं, 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में पुरुषों के वर्ग में रोहन ने दो घंटे 53 मिनट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में यह खिताब दीक्षा के नाम रहा जिन्होंने दो घंटे 59 मिनट का समय लिया। दस किलोमीटर की दौड़ दौलत राम के नाम रही जिन्होंनें एक घंटा और चार मिनट का समय लिया। महिलाओं के वर्ग में यह खिताब हेमलता के नाम रहा जिन्होंनें यह दूरी एक घंटा बीस मिनट में पूरी की। पांच किलोमीटर कैटेगरी में पुरुषो के वर्ग में नवनीत जबकि महिलाओ के वर्ग में यह रेस शृष्टि के नाम रही। स्थानीय लोगों में दौड़ के प्रति उत्साह जगाने के लिये एक किलोमीटर की रेस भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मैराथन के ब्रांड एम्बेसेडर कैरेन डिसूजा ने भी इस अवसर पर शिरकत की और प्रतिभागियों के साथ दस किलोमीटर तक की दौड़ लगाई। लाहुल स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये और इस सफल आयोजन के लिये रीच इंडिया तथा गोल्डड्रॉप एडवेंचर्स का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल में स्नो मैराथन: माइनस 5 डिग्री तापमान में बर्फीले ट्रैक पर दौड़े 100 धावक
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में देश की पहली स्नो मैराथन हुई। मैराथन की शुरूआत आज सुबह छह बजे हुआ। जिला के सिस्सू में दस हजार फीट की ऊंचाई पर माइनस पांच डिग्री तापमान में भी देश के विभिन्न भागों से लाहुल पहुंचे धावकों का जोश कम नहीं हुआ। एसडीएम केलंग प्रिया नागटा ने जैसे ही सुबह छह बजे स्नो मैराथन को हरी झंडी दी तो बर्फीले ट्रैक पर धावक पहली स्नो मैराथन (Snow Marathons ) के लिए निकल पड़े। इस मैराथन में भाग लेने के लिए आर्मी व नेवी जवानों सहित विशाखापटनम, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, हरियाणा, पुणे सहित हिमाचल के करीब सौ प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया। डीसी लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर प्रतिभगियों का उत्साह बढ़ाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कल बर्फ पर दौड़ेंगे 150 धावक, रोमांच के साथ स्नो मैराथन का होगा आगाज
उन्होंने कहा देश में इस तरह की पहली मैराथन का आयोजन लाहुल स्पीति में हो रहा है जो समस्त घाटी के लिए गौरवान्वित पल है। इस तरह के कार्यक्रमों से लाहुल स्पीति जिला की देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनेगी। वहीं, यहां पर्यटक (Tourist) को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर उपल्ब्ध होंगे। उन्होंने कहा पहली बार हुई इस स्नो मैराथन में देश भर से 100 के करीब प्रतिभागी पहुंचे हैं, लेकिन आने वाले समय में यह मैराथन विशाल रूप धारण करेगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और देश भर के लोगों को बर्फ में दौड़ने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः रन फॉर मंडी हाफ मैराथन में नेशनल एथलीट रमेश व निकिता रहे सबसे आगे
स्नो मैराथन के आयोजक कर्नल नटराजन ने बताया पहली बार आयोजित इस मैराथन में लोगों का उत्साह देखते ही बना है। उन्होंने कहा स्नो फेस्टिवल (Snow Festival) के साथ-साथ यह आयोजन वास्तव में लाहुल स्पीति को खेल और पर्यटन दोनों रूप में मंत्र मुग्ध करने वाली वैश्विक छवि को आगे बढ़ाने में मदद करेगा और यह स्नो मैराथन देश के भीतर एक नया खेल को जन्म देने की पहल करेगा। यह मैराथन लाहुल स्पीति सहित हिमाचल प्रदेश के लिए लाभकारी होगी। गोल्ड ड्राप एडवेंचर के संचालक राजेश चन्द ने बताया कि स्नो मैराथन में फुल 42 किलोमीटर, हाफ 21 किलोमीटर जबकि दौड़ 10 व 5 किलोमीटर के अलावा जाय रेस एक किमी की हुई।