-
Advertisement
108 एंबुलेंस पायलट ने 5 घंटे में केलंग से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया पेट दर्द से तड़प रहा HRTC Driver
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के केलंग अस्पताल से रेफर एचआरटीसी के ड्राइवर (HRTC Driver) को इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस पायलट ने रोहतांग दर्रे से होकर 5 घंटे में कुल्लू पहुंचा दिया। जानकारी के मुताबिक लाहुल-स्पीति के हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राइवर रूप सिंह को पेट में दर्द हुआ जिसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल केलंग में डॉक्टरों को चेक करवाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत में रूप सिंह को कुल्लू रेफर किया।
108 एंबुलेंस ड्राइवर (108 Ambulance pilot) गोपाल और ईएमटी लक्ष्मी ने सड़क मार्ग से 13050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे से होकर बर्फीले रास्ते से उसे कुल्लू पहुंचाया। मंडी निवासी रूप सिंह का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज चल रहा है। 108 एंबुलेंस के मंडी जॉन प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि रोहतांग दर्रा से होकर मरीज को कुल्लू पहुंचाया गया। हालांकि इस दौरान राहनी नाला के पास ग्लेशियर गिरने से करीब 1 घंटे तक जाम में भी फंसे लेकिन इसके बावजूद पायलट गोपाल ने बेहतर कार्य करते हुए 5 घंटे में मरीज को कुल्लू पहुंचाया। फिलहाल अस्पताल में मरीज की हालत ठीक है और डॉक्टर का उपचार कर रहे हैं।