-
Advertisement
#Corona Update : हिमाचल में आज 100 के पार हुए कोरोना मामले, एक की गई जान
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बुधवार शाम सात बजे तक स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 108 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं 129 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। आज एक कोरोना संक्रमित (Corona infected) की मौत भी हुई है। आज सामने आए मामलों के साथ ही हिमाचल (Himachal) में कोरोना का कुल आंकड़ा 59,347 पहुंच गया है। वहीं अब तक 57,745 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। वहीं हिमाचल में अब तक 990 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। हिमाचल में मौजूदा समय में 599 एक्टिव केस हैं। सिरमौर जिला के बड़ू साहिब में इंटरनल विश्वविद्यालय के नर्सिंग संस्थान की 32 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। नियमों के मुताबिक यह संस्थान अब 48 घंटे के लिए बंद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिला उपायुक्त, सीएमओ और बीएमओ को सतर्क रहने को कहा है। इस शिक्षण संस्थान में छात्रों के सैंपल में तेजी लाने को कहा गया है। नर्सिंग कॉलेज में अब तक करीब 90 मामले आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना का टीका लगवाने पहुंचा पुलिस जवान, नर्स के छूने से हुई गुदगुदी तो हंस-हंसकर मचाया बवाल
आज सामने आए मामलों की बात करें तो हिमाचल में आज सिरमौर जिला में कोरोना विस्फोट हुआ है। सिरमौर जिला में आज 44 कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसमें 32 नर्सिंग छात्राएं हैं। वहीं ऊना में 19, शिमला और कांगड़ा में 13.13, हमीरपुर में 9, सोलन में 7, बिलासपुर में 3 और कुल्लू मंे एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। वहीं ठीक होने वालों में आज कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 106 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं ऊना से 9ए शिमला से 7ए मंडी से 5 और सिरमौर से 2 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: #Corona_Update : सिरमौर के 32 नए मामलों सहित हिमाचल में 48 पॉजिटिव, 129 हुए ठीक
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: बढ़ने लगा कोरोना डेथ आंकड़ा, दो दिन में 5 की गई जान
हिमाचल के 11 जिलों में अभी 599 एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। कांगड़ा में 121, ऊना (Una) में 98, शिमला में 46, सोलन में 88, सिरमौर (Sirmaur) में 124, बिलासपुर में 54, मंडी (Mandi) में 11, हमीरपुर में 32, किन्नौर में 2, कुल्लू में 20 और चंबा में 4 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 10,540, मंडी में 10,302, कांगड़ा में 8,684, सोलन में 6,876, कुल्लू में 4,467, सिरमौर में 3,634, हमीरपुर में 3,087, ऊना में 3,117 चंबा में 2,983, बिलासपुर में 3,012, किन्नौर में 1,387 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।