-
Advertisement
दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 की परीक्षाएं हो सकती हैं इस तारीख तक
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से आयोजित होने वाली टर्म-2 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट (Datesheet) के अपडेट मिल रहे है। सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए टर्म-2 हेतु परीक्षाओं का आयोजन 2023 में किया जा सकता है। इसके साथ ही डेटशीट 2023 निर्धारित की जाने वाली परीक्षा तिथि से डेढ़ महीने पहले जारी की जा सकती है। बोर्ड की ओर एचपीबीओएसई टर्म-2 डेटशीट 2023 को आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अवलोकन किया जा सकता है। वहीं परीक्षार्थियों को इस डेटशीट का अवलोकन करना बहुत जरूरी है। अतः दसवीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं (10th and 12th class students) को परीक्षा से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए डेटशीट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें:शिक्षा विभाग के फैसले पर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जताई आपत्ति, जाने क्या है मामला
इसके बाद नए पेज पर छात्र को अपनी कक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ही परीक्षा पीडीएफ फॉर्मेट ओपन होगा, इसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव करना जरूरी है। जैसा एचपीबीओएसई की ओर से राज्य के सम्बद्ध शासकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों (aided and private schools) में वर्ष 2022-23 के दौरान मैट्रिक जमा दो की कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए पहले टर्म की परीक्षाओं का आयोजन सितंबर और अक्टूबर में निर्धारित तारीखों पर किया गया। मैट्रिक परीक्षाएं 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और 12वीं के टर्म 1 एग्जाम 15 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चले थे। हालांकि इसके बाद एचपीबीओएसई ने दोनों ही कक्षाओं के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा 25 नवंबर को आयोजित किए जाने की गई है, जो कि खेल प्रतियोगिताओं या बीमारी या किसी अन्य कारण से टर्म-1 एग्जाम में सम्मिलित नहीं हो सके।