-
Advertisement
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में आग, 11 लोगों की मौत; PMO ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के विरुधुनगर (Tamil Nadu Virudhunagar) में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग (Firecracker Factory Fire) लगने से 11 लोगों की मौत (Death) हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। घटना पर पीएमओ (PMO) की तरफ से भी ट्विट (Tweet) कर दुख व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही पीएम राहत कोष (PM Relief Fund) से मृतकों के परिजनों को मुआवजे (Compensation) का भा भी ऐलान किया गया है। तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में झुलसे चार लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है और मौके पर दमकल की छह से ज्यादा गाड़ियां हैं आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: रिंकू शर्मा हत्याकांड : परिजनों का दावा राम मंदिर चंदे का था विवाद, AAP बोली-सांप्रदायिक रंग ना दें
Fire at a firecracker factory in Virudhunagar, Tamil Nadu is saddening. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover soon. Authorities are working on the ground to assist those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 12, 2021
फैक्ट्री पटाखों को थी इस वजह से फैक्ट्री में बार-बार विस्फोट भी हो रहे हैं। उधर, पीएमओ की तरफ से भी घटना पर ट्विट कर दुख व्यक्त किया गया। ट्विट कर लिखा कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगना दुखद है। दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे। प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं। इसके अलावा पीएमओ ने ट्विट कर कहा कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के आश्रितों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष PMNRF से दो-दो लाख रुपए की मदद देने के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें भी 50-50 हजार रुपए की मदद भी दी जाएगी।