-
Advertisement
लोनिवि के मंडी सर्कल की अभी तक बंद पड़ी हैं 11 सड़कें, 274 करोड़ का हो चुका है नुकसान
मंडी। लोक निर्माण विभाग के मंडी सर्कल( PWD Mandi Circle) के तहत आने वाले 7 मंडलों में अभी तक 11 सड़कें बंद (Roads closed) पड़ी हुई हैं। विभाग ने 30 सितंबर तक 7 सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने का लक्ष्य रखा है जबकि शेष बचने वाली 4 सड़कों को 15 अक्तूबर तक बहाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जबकि इस से पहले पहले लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 15 सितंबर तक सभी सड़के ठीक करने का लक्ष्. रखा था। उधर सर्कल के अधीक्षण अभियंता ई. अनिल शर्मा ने बताया कि उनके सर्कल में भारी बारिश( Heavy Rain) के कारण 274 करोड़ का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण 166 सड़कें बंद थी जिनमें से 155 सड़कों यातायात के लिए खोला जा चुका है जबकि 11 सड़कें अभी भी बंद पड़ी हुई हैं। इनमें मुख्य रूप से बाड़ी गुमाणू, शिवाबदार और नलसर सड़क शामिल हैं। यहां पर भारी भूस्खलन के कारण सड़कें इतनी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं कि इन्हें बनाने में लंबा समय लग रहा है।
भारी बारिश के कारण पांच पुल टूटे हैं
मंडी सर्कल में भारी बारिश के कारण पांच पुल टूटे हैं जिनमें 2 पुल वाहन योग्य थे जबकि तीन पुल फुटब्रिज(footbridge) थे। वाहन योग्य जो पुल टूटे हैं उनमें पंडोह और कून का तर पुल शामिल हैं। इनके स्थान पर विभाग ने अस्थायी तौर पर झूला पुल बना दिए हैं। अधीक्षण अभियंता ई. अनिल शर्मा ने बताया कि इन पुलों को सेतु योजना के तहत बनाने के लिए 36 करोड़ की डीपीआर मंजूरी के लिए भेज दी गई है। स्वीकृति मिलते ही पुलों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा मंडी शहर में पंचवक्त्र मंदिर के पास और सात मील व जागर के पास टूटे पुलों को बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग के मंडी सर्कल के तहत मंडी, बल्ह, सुंदरनगर, करसोग, सराज, गोहर और थलौट मंडल आते हैं। जबकि जिला के बाकी बचे मंडलों में पधर, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट और धर्मपुर मंडल दूसरे सर्कल में शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group