-
Advertisement
11,059 ने दी टैट की परीक्षा
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) के माध्यम से आज टीजीटी नॉन मेडिकल (TGT Non Medical) और एलटी टैट (TET) की परीक्षाओं का आयोजन किया गया। इसमें 11,059 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आज टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी (LT) टैट कही परीक्षाएं थीं। टीजीटी नॉन मेडिकल टैट की परीक्षा में 69 परीक्षा केंद्रों में लगभग 6757 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 43 परीक्षा केंद्रों में 4302 अभ्यर्थियों ने एलटी की परीक्षा दी। परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हैं।