-
Advertisement
#HPPSC: लेक्चरर स्कूल न्यू पॉलिटिकल साइंस के 121 आवेदन रिजेक्ट
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने जरूरी दस्तावेज जमा ना करवाने आदि के चलते लेक्चरर (स्कूल न्यू) पॉलिटिकल साइंस (Lecturer School New Political Science) के 121 आवेदन रिजेक्ट कर दिए हैं। लोक सेवा आयोग ने आज लेक्चरर (स्कूल न्यू) पॉलिटिकल साइंस की फाइनल रिजेक्शन (Final Rejection) लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, 11 अक्टूबर को हुई असिस्टेंट मैनेजर क्लास टू (Assistant Manager Class-II) की परीक्षा के 268 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इन अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। क्या दस्तावेज जमा करवाने हैं, इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट (Website) से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: पोस्ट कोड 847 और 832 की Answer Key जारी- जाने
अभ्यर्थियों को मांगें गए दस्तावेज ओआरए प्रिंटआउट (ORA Print Out) के साथ 10 दिन के अंदर यानि 2 मार्च तक आयोग कार्यालय में जमा करवाने होंगे। दस्तावेज डाक द्वारा भी भेजे जा सकते हैं। साथ ही बाई हैंड भी आयोग कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। निर्धारित अवधि के बीच अगर कोई अभ्यर्थी दस्तावेज जमा करवाने में असफल रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…