-
Advertisement
‘इमरजेंसी’ के बहाने कंगना का विपक्ष पर कटाक्ष- 6 सितंबर को खुलेंगी इनकी काली करतूतें
Emergency Release Date : मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kanagna Ranaut) की वो फिल्म जिसका सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार रहे थे जल्दी ही रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर फिल्म रिलीज की डेट की घोषणा की है। इसके साथ ही कंगना ने विपक्ष पर भी कटाक्ष किया है। कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह विपक्ष पर जुबानी हमले करती नजर आ रही हैं।
Regarding her film "Emergency," BJP MP 𝗞𝗮𝗻𝗴𝗮𝗻𝗮 𝗥𝗮𝗻𝗮𝘂𝘁 said –
"I had to face a lot of torture and difficulties during making of this film. This film is based on a book written by Rajiv Gandhi and authentic material by their own family. Their dark deeds will be… pic.twitter.com/GsEzUTCdbI
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) June 25, 2024
इस परिवार ने संविधान को बाप-दादा की जागीर समझ रखा है
वहीं मंगलवार को लोकसभा सत्र के दूसरे दिन बीजेपी आपातकाल को काला दिवस (Emergency as Black Day) के रूप में मना रही है। इसी सिलसिले में, बीजेपी सांसद कंगना रनौत (BJP MP Kangana Ranaut) ने कहा कि आज का दिन काले धब्बे की तरह है। आज जो लोग अंदर हंस-हंस कर किताबें उछाल रहे हैं। इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। इससे पहले भी इन लोगों ने संविधान को मजाक बना कर रखा है। 6 सितंबर को इमरजेंसी फिल्म आ रही है जिसमें इनके सारे काले चिठ्ठे खुलेंगे कि एक ये परिवार है जिसने इस देश को बाप-दादा की जागीर समझ कर रखा है।
घर और जेवर गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई
अपनी फिल्म इमरजेंसी पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, -ये जो आज संविधान की किताब संसद में उठा रहे हैं और चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं इनकी काली करतूतें 6 सितंबर को खुलेगी। ये फिल्म ना बने इसके लिए मुझे यातनाएं सहनी पड़ी और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरी फिल्म रुकवा दी गई। मैंने अपना घर और जेवर गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है।”
The Beginning of the 50th Year of Independent India's Darkest Chapter, Announcing #KanganaRanaut’s #Emergency In Cinemas on 6th September 2024.
The Explosive Saga of The Most Controversial Episode of The History of Indian Democracy,#EmergencyOn6Sept in cinemas worldwide.… pic.twitter.com/6Ufc9Ba7jw— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 25, 2024
9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
वहीं, मंगलवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत (@KanganaTeam) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए एक कैप्शन लिखा है-उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- स्वतंत्र भारत के सबसे डार्क चैप्टर का 50 वां साल शुरू होने पर, पेश है कंगना रनौत की इमरजेंसी, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाज में। भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) के इतिहास में सबसे विवादित एपिसोड। बता दें, अब इस फिल्म के ऑफिशियल रिलीज डेट के सामने आने के बाद से अब कंगना के फैंस भी काफी खुश आ रहे हैं। क्योंकि इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ा दी जा चुकी है। पहले यह फिल्म, पिछले साल 23 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। उसके बाद फिल्म को 14 जून के शेड्यूल किया था, लेकिन उसके बाद भी इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी, क्योंकि इस बीच कंगना लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में खड़ी हुई थीं। वहीं, अब फिल्म सितंबर के महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।