-
Advertisement
आंध्र प्रदेश : बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 8 महिलाओं व एक मासूम समेत 14 की मौत
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कर्नूल जिले में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया। यहां पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा कर्नूल जिले में वेल्दुर्ती मंडल के मदारपुर गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भयंकर थी कि यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार बस में 17 यात्री सवार थे। हादसे में चालक समेत 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Glacier Burst : तपोवन सुरंग में 5 और शव मिले, मरने वालों की संख्या हुई 43
Horrific bus accident early today in #Kurnool district #AndhraPradesh; 14 killed, 4 children survived as minibus, on pilgrim tour from Madanapalle to Ajmer dargah, lost control overstepped divider & rammed against speeding truck on NH44, @PoliceKurnool chief told @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/Nf0sr9xHVL
— Syed Mahammed Rafi (@JournalistRafi) February 14, 2021
जानकारी के अनुसार बस चित्तूर जिले से राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर जा रही थी। बस मदारपुर गांव सुबह करीब साढ़े तीन बजे पहुंची। यहां बस गलत साइड में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। आठ महिलाओं और एक बच्चा समेत 14 की मौत हो चुकी है। जबकि दो बच्चों समेत चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस के पलटने के बाद शवों को निकालने में पुलिस का खास मशक्कत करनी पड़ी। कई शव इतना क्षत-विक्षत हो गए थे जिनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया क्योंकि पुलिस को अंधेरे में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को निकालने में काफी समय लग गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।