-
Advertisement
हिमाचल: दोस्तों के साथ नाले में नहाने उतरे किशोर की डूबने से गई जान
नालागढ़। हिमाचल में भारी बारिश (Rain) के चलते नदी नाले उफान पर हैं। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लोगों को बार बार नदी नालों की तरफ ना जाने की हिदायत दे रहे हैं। बावजूद इसके लोग नदियों की तरफ जाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सोलन (Solan) जिला से सामने आई है। यहां औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला (Barotiwala) में नाले में नहाते हुए एक प्रवासी किशोर की डूबने (Drowning) से मौत हो गई है। हादसा रविवार दोपहर बाद हुआ बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:श्रीखंड यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरी चट्टान 1 की मौत 3 गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3 बजे बरोटीवाला में ट्रक यूनियन के पास ही नाले में कुछ प्रवासी बच्चे नहा रहे थे। इस दौरान एक 14 वर्षीय बच्चा नहाते समय अचानक डूब गया। आनन फानन में उसके साथ नहा रहे अन्य बच्चों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान कर्ण पुत्र बाबू राम निवासी जिला सिधीए मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। वह परिजनों के साथ यहां मढ़ावाला की बिहार कॉलोनी में रहता था। परिजनों ने बताया कि कर्ण अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…