-
Advertisement
हिमाचल में भीषण अग्निकांड, प्रवासी मजदूरों की डेढ़ सौ से अधिक झुग्गियां जलकर राख
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में गुरुवार को एक भीषण अग्निकांड हुआ है। जिसमें प्रवासी मजदूरों की 150 से भी अधिक झुग्गियां (Slum) जलकर राख हो गई। हादसा हरोली उपमंडल के तहत पड़ते बाथू गांव में गुरुवार को सामने आया। हालांकि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग पर काबू पाते हुए दमकल विभाग (Fire Department) का एक कर्मचारी झुलस गया है। वहीं इस आग की घटना से प्रवासी मजदूरों को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल के दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: वन निगम के डिपो में लगी आग, लाखों की लकड़ी जल कर हुई राख
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम हरोली विकास शर्मा और डीसी (DC Una) राघव शर्मा समेत तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आगजनी पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी आग की चपेट में आने से झुलस गया है। जिसे उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है। आगजनी के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस और दमकल विभाग (Fire Brigade Department) की टीम मामले की जांच में संयुक्त रूप से जुटी है। दूसरी तरफ डीसी राघव शर्मा ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहा जल गई प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां, अंदर सो रहे थे बच्चे
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि अग्निकांड के प्रभावित प्रवासी मजदूरों (Migrant Labourers) को प्राथमिकता के आधार पर फौरी राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकतर प्रवासी मजदूर क्षेत्र के उद्योगों में काम करने वाले हैं, लिहाजा औद्योगिक इकाइयों, स्थानीय ग्राम पंचायत और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने का प्राथमिकता के आधार पर प्रबंध कर रहा है।