-
Advertisement
Corona Update: कल से दोगुना हुए मामले, 7 दिन में 10 की गई जान; 1357 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम तक हिमाचल में 158 नए कोरोना (Corona) मामले सामने आए हैं। हालांकि बीते रोज से यह आंकड़ा दोगुना जरूर हुआ है। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। प्रदेश में आज 165 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना का कुल आंकड़ा दो लाख 02 हजार 800 पहुंच गया है। वहीं एक लाख 97 हजार 943 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक 3468 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। हिमाचल में मौजूदा समय में 1357 एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से ठीक होने के बाद गल रही मरीजों की हड्डियां, मुंबई में तीन केस
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज चंबा जिला में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां 32 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से कांगड़ा जिला से 26, शिमला (Shimla) से 24, मंडी से 20, बिलासपुर से 18, ऊना से 13, हमीरपुर से 11, सोलन से 4, लाहुल स्पीति से 4, कुल्लू से 3 और किन्नौर जिला से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से आज मंडी जिला से 44 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। जबकि चबा से 26, शिमला से 19, कांगड़ा से 19, बिलासपुर से 12, कुल्लू से 16, हमीरपुर से 8, किन्नौर से 7, ऊना से 7, सोलन से 3, सिरमौर से 2 और लाहुल स्पीति जिला से भी दो कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 12498 कोरोना के सैंपल (Corona sample) जांच के लिए लाए गए। इन सैंपलों में 144 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। वहीं 12340 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी तरह से 14 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 87 मामले और 166 ठीक, एक ने तोड़ा दम
पॉजिटिविटी दर 1.14 प्रतिशत की गई दर्ज
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में 4 जुलाई, 2021 तक कुल 202800 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है और आज कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1357 रह गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 28 जून से 4 जुलाई, 2021 के दौरान कोविड के 977 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 1.14 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में केवल 10 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…