-
Advertisement
HAS Result: हिमाचल प्रशासनिक सेवा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
शिमला। राज्य लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने बीते 13 से 19 दिसंबर तक हुई हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में HAS की मुख्य परीक्षा के लिए 227 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था। इन उम्मीदवारों में से 216 ने मुख्य परीक्षा दी। मुख्य परीक्षा में 16 उम्मीदवारों (16 Candidates) को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इन उम्मीदवारों के साक्षात्कार शिमला के निगम विहार स्थित राज्य लोक सेवा आयोग मुख्य कार्यालय में 4 मार्च से होंगे। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रत्न ने यह जानकारी दी। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
आयोग के अनुसार, परिणाम तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी अनजाने, तकनीकी त्रुटि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।अनुसूची, सत्यापन फॉर्म, व्यक्तित्व परीक्षण, कॉल लेटर और अभ्यर्थियों को निर्देश उचित समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। जो उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण के लिए दस्तावेज डाउनलोड करने में सक्षम नहीं, वे तुरंत लोक सेवा आयोग कार्यालय में टेलीफोन नंबर 01772624313 और आयोग के टोल फ्री नंबर 1800 180 8004 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। एचएएस की लिखित परीक्षा उत्र्तीण करने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर 11001322,11002026, 11012264, 11012498, 11027328, 11026685, 11003885, 11013853, 11027512, 11005345, 11016321, 11028111, 11005797, 11012076, 11020417, 11024871