-
Advertisement
Himachal: स्कूल खुलने से पहले टीचरों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी- अब 16 संक्रमित
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल में 41 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आने के बाद अब 16 और शिक्षक (teachers) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले भांबला के स्कूलों में सामने आए हैं। एसडीएम (SDM) सरकाघाट जफर इकबाल के अनुसार सभी शिक्षकों को होम आइसोलेट (Home isolate) कर दिया है। हालांकि शिक्षा विभाग ने बीते रोज सामने आए 41 मामलों के बाद सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल 7 फरवरी तक बंद कर दिए हैं। आज सामने आए मामलों में इनमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल (School) भांबला के 8 मामले और प्राइमरी स्कूल बस्सी भांबला से चार मामले हैं। प्राइमरी स्कूल बन मगोह से एक मामला, सुलपुर स्कूल का एक मामला, खनोट स्कूल का एक मामला और जबोठ स्कूल का एक मामला है।
यह भी पढ़ें: Himachal : एक सप्ताह बंद रहेंगे सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल, आदेश जारी
शिक्षा विभाग (Education department) ने कोरोना मामले सामने आने के बाद उपमंडल सरकाघाट के सभी स्कूलों को 7 फरवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि 7 फरवरी तक ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी। अध्यापक स्कूलों में पहले की तरह ही आएंगे और स्कूल में कोरोना के लिए जारी की गई एसओपी(SOP) का पालन करेंगे। ऐसे अध्यापक जिनमें बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण होंगे उनको छूट दी गई है। इसकी पुष्टि शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने की है। इससे पहले शनिवार को भी 41 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव (corona positive Teacher ) पाए गए थे। सरकाघाट क्षेत्र पहले से ही जिला मंडी (Mandi) के अन्य क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में सबसे आगे रहा है। बता दें प्रदेश में पहली फरवरी से स्कूलों में विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू होगी, लेकिन इससे पहले शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।