- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज 39 लोग कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। वहीं, आज एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत भी हुई है। 72 वर्षीय व्यक्ति कांगड़ा जिला का रहने वाला था। प्रदेश में आज 68 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही हिमाचल में आज तक कोरोना (Corona) का कुल आंकड़ा 57296 पहुंच गया है। जबकि 55987 लोग आज तक पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अभी भी 331 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। हिमाचल में अब तक 962 लोगों की जान कोरोना के चलते हुई है।
आज सामने आए नए कोरोना मामलों में मंडी में 8, कांगड़ा में 6, शिमला (Shimla) में 5, सोलन में 5, हमीरपुर में 4, ऊना में 4, कुल्लू में 4, सिरमौर में 2 और किन्नौर में एक कोरोना पीड़ित पाया गया है। वहीं आज ठीक होने वालों में सिरमौर जिला में 23, सोलन में 10, शिमला में 9, हमीरपुर में 9, कांगड़ा में 6, ऊना में 3, बिलासपुर में 2, चंबा में 2, किन्नौर में 2, कुल्लू और मंडी में एक एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
- Advertisement -