-
Advertisement
HPBOSE : हिमाचल में आज 16,829 ने दी टीजीटी आर्ट्स व शास्त्री की टेट परीक्षा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) द्वारा शनिवार से टेट परीक्षाएं (TET Exam) शुरू हो गई हैं। आज शनिवार को पहले दिन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीजीटी आर्ट्स व शास्त्री टेट की परीक्षा ली। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी। उन्होंने बताया कि टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा का संचालन प्रदेशभर में 132 परीक्षा केंद्रों पर किया गयाए जिसमें 16829 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: निजी स्कूलों पर छोड़ा प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला
इसी तरह से शास्त्री की परीक्षा प्रदेश में 32 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की गई। इस परीक्षा में 2331 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का संचालन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts) की परीक्षा सुबह के समयए जबकि शास्त्री की दोपहर बाद हुई। वहीं 14 नवंबर को टीजीटी नान मेडिकल व एलटी के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। टीजीटी नान मेडिकल की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तो एलटी की दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक संचालित की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group