-
Advertisement

हिमाचल के इन 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट
शिमला। हिमाचल सरकार ( Himachal Govt) शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 17 शिक्षकों ( 17 Teachers)को पुरस्कृत करेगी। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस( Teacher’s Day) के असर पर इन शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इन में 14 शिक्षकों का चयन योग्यता व तय पैमाने के आधार पर किया गया है, जबकि तीन शिक्षकों का चयन सरकार की अनुशंसा पर हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, अहम मसलों पर होनी है चर्चा
ये है पुरस्कार पाने वाले अध्यापक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ के प्रधानाचार्य जियालाल नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रेम लाल दुलटा, संजौली स्कूल के प्रवक्ता अजय कुमार, सोलन के बघेरी स्कूल के डीपीई सुमित सिंह, शिमला जिला के अरहाल स्कूल के पंकज शर्मा, सिरमौर जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलाना घाट के विवेक कुमार, सोलन जिला के बरेच स्कूल के हरदेव शामिल हैं। इसके अलावा ऊना जिला के बसाल स्कूल के सुभाष चंद, सोलन जिला के बरोटीवाला के सुरेंद्र पाल मेहता, मंडी जिला के खंडूना के इंद्रेश कुमार, बिलासपुर जिला के बलग का घाट स्कूल के संजीव कुमार, बीड़ बगेड़ा के सुरेश कुमार, केलंग स्कूल की सी अंगमों, कांगड़ा जिला के टिहरी स्कूल के राजेंद्र कुमार को अवार्ड मिलेगा।
सरकार ने जिन नामों की अनुशंसा की है उनमें जिला कुल्लू के नग्गर स्कूल के शिक्षक धर्म चंद, मंडी जिला के डडोह स्कूल की शिक्षिका कुंजन वर्मा और मंडी जिला के थुनाग स्कूल के शिक्षक इंद्र सिंह ठाकुर शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group