-
Advertisement
शहीद अनिल मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में होगी 17 टीमों की भिड़ंत
अशोक राणा/हमीरपुर। शहीद अनिल मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता (Basketball Tournament) शनिवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल टौणी देवी (Tauni Devi) में शुरू हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने किया। इसमें हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों की 17 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें सेना की भी दो टीमें शामिल हैं।
उप पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमें नशे से दूर रहने के लिए खेल की तरफ जाना चाहिए, जिससे हम नशे जैसी बीमारी से दूर रह सकें। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम स्मृति चिन्ह (Momento) और 21000 की नगद राशि (cash Prize) दी जाएगी। दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 15000 और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।