-
Advertisement
Shimla की जामा मस्जिद में फंसे 194 कश्मीरी खान, खाने के लिए नहीं राशन
लेखराज धरटा/शिमला। राजधानी शिमला( Shimla) के मिडल बाजार स्थित जामा मस्जिद में इस वक्त मुस्लिम समुदाय के 194 लोग रह रहे हैं। ये सभी कश्मीरी खान हैं जो रोजी -रोटी के जुगाड़ में शिमला पहुंचे हैं। दिहाड़ी मजदूरी कर पैसा कमाते थे, लेकिन कोरोना वायरस( Coronavirus)के चलते लगाए कर्फ्यू के कारण बेकार बैठे हैं। यहां जामा मस्जिद में रह रहे हैं। इन कश्मीरी खानों को प्रशासन ने अभी तक राशन मुहैया नहीं करवाया है। जामा मस्जिद के अंदर जो ढाबे वाले हैं, वही बिना पैसे अभी तक खाना खिला रहे हैं।
मस्जिद में फंसे कश्मीरी खानों का कहना है कि दिसंबर माह से ना तो उनके बीच से कोई शिमला के बाहर गया और ना कोई आया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आए थे। राशन मुहैया करवाने की बात कही थी। पर अभी तक राशन मुहैया नहीं करवाया गया है। कश्मीरी खानों का कहना है कि अब मुश्किल हो रहा है। कश्मीरी खानों का यह भी कहना है कि उन्हें सैनिटाइजर आदि भी नहीं मुहैया करवाए गए हैं। मास्क भी पर्याप्त नहीं हैं।