-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में एक्टिव केस 10 हजार पार, आज 1959 लोग पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को डीसी सोलन (DC Solan) और दर्जनों पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है, जोकि चिंता का विषय बन गया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 1959 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10553 पहुंच गया है। हिमाचल में आज 935 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक की बात करें तो यह आंकड़ा दो लाख 42 हजार 289 पहुंच गया है। जिसमें से दो लाख 27 हजार 830 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3872 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 11253 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज 1975 लोग कोरोना पॉजिटिव, शिमला में 584 संक्रमित; एक की मौत
पंडोह पुलिस चौकी और मेडिकल कॉलेज चंबा 48 घंटे के लिए बंद
पंडोह पुलिस चौकी पडोह को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस पुलिस चौकी के 10 कर्मचारियों में से 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चौकी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस के सभी कर्मचारी अधिकारियों को उनके आवास में ही आईसोलेट किया गया है। इसी तरह से चंबा मेडिकल कॉलेज के 12 एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के कोरोना संक्रमित आने से चंबा मेडिकल कॉलेज को भी अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। जबकि मेडिकल कॉलेज के होस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 339 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से सोलन जिला में 317, शिमला में 287, मंडी में 225, बिलासपुर में 108, सिरमौर में 157, हमीरपुर में 140, ऊना में 187, चंबा में 92, किन्नौर में 15, कुल्लू में 85 और लाहुल-स्पीति जिला में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।बता दें कि शनिवार को सोलन में डीसी, 12 पुलिस जवान, छह विद्युत कर्मी सहित पथ परिवहन निगम के परिचालक की कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल में छह जवान, मंडी में चार डॉक्टर व 12 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, बिलासपुर में पांच जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। हमीरपुर में तीन पुलिस जवान पॉजिटिव आए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और संजय टंडन कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट
कोरोना के चलते सालाना जोड़ मेला स्थगित
ऊना के संतोषगढ़ में स्थानीय नगर परिषद में श्री गुरु रविदास मंदिर में होने वाले सालाना जोड़ मेले को कोविड की वजह से कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। जोड़ मेला कमेटी ने 21ए 22 जनवरी को होने वाला जोड़ मेला एवं घल्लु घारा दिवस जिले में चल रही कोविड बंदिशों के चलते स्थगित कर दिया है। अब जोड़ मेला अगले माह फरवरी में गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के साथ मनाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group