-
Advertisement
हमीरपुर NIT ड्रग केस में दो हॉस्टल वार्डन हटाए, शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी
हमीरपुर। यहां के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में नशे के ओवरडोज (Drug Overdose) के कारण छात्र की मौत (Student Death) के मामले में हॉस्टल के दो वार्डनों (Wardens) पर गाज गिरी है। संस्थान ने गुरुवार को दोनों वॉर्डनों को हटाकर उनकी जगह शिक्षकों को जिम्मेदारी दी है।
यह कार्रवाई हॉस्टल से नशे की बरामदगी के बाद की गई है। संस्थान ने रात साढ़े 9 बजे के बाद स्टूडेंट्स को हॉस्टल में दाखिल होने पर पाबंदी (Restricted Entry After 9.30 PM) लगा दी है। मामले में एक अनुशासनात्मक कमेटी (Disciplinary Committee) भी गठित की गई है। यह कमेटी मामले की जांच कर निदेशक को रिपोर्ट सौंपेगी। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। बीटेक के छात्र वरुण शर्मा, वर्णित वर्मा और नशा आपूर्तिकर्ता रजत शर्मा को गिरफ्तार किया है। छात्र ईशांत राणा और सुशील मिश्रा के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS Act) का केस दर्ज है।