-
Advertisement
हिमाचल में पकड़ी चरस की खेप, जंगल के रास्ते की जा रही थी तस्करी
कुल्लू। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला कुल्लू (Kullu) जिला से सामने आया है। जिला की मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) में एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान नेपाली से दो किलो से भी अधिक चरस बरामद की है। आरोपित की पहचान विकास पुत्र दिल बहादुर निवासी नेपाल व मौजूदा समय में रशोल में कृष्णा में घर में किराएदार है। एसआईयू टीम (SIU Team) ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:Chitta: हिमाचल पुलिस ने ढाबे से उठा लिए दो युवक, तलाशी में मिला चिट्टा
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कटागला के पास नाका लगाया था। इसी दौरान कटागला के जंगल में छलाल की तरफ से एक व्यक्ति आ रहा था। टीम को उस पर शक हुआ और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो सात ग्राम चरस बरामद हुई। टीम ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए कार्यकारी पुलिस अधीक्षक कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने चरस तस्करी के मामले में एक नेपाली (Nepali) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इससे पूछताछ की जाएगी की तस्करी करने में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसकी छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page