-
Advertisement
सोलन में दो बसों की भिड़ंत में 2 सवारियां घायल, बड़ा हादसा टला
नरेंद्र कुमार/सोलन। सोलन के सलोगड़ा बाज़ार (Salaogra Market Solan) में मंगलवार को 2 बसों की भिड़ंत में 2 लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। घायलों को प्राथमिक उपचार (First Aid) दिया गया है। गनीमत है कि बसों में सवारियां कम थीं, वरना हादसा बड़ा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलोगडा बाज़ार में एक बस पहले से खड़ी थी। तभी पीछे से एक मिनी बस ने उसे टक्कर मार दी। मिनी बस का ड्राइवर गाड़ी पर काबू नहीं रख सका और सामने की बस से जा टकराया। पुलिस इस घटना में आगे की कार्रवाई कर रही है।
NHAI ने लगा रखा है डायवर्सन
स्लोगडा बाज़ार में एनएचएआई ने हाईवे पर डायवर्सन (Diversion) लगा रखा है। इससे लोग साइड से कच्ची सड़क पर वाहन चलाते हैं। इसीलिए इस रास्ते पर अक्सर कई हादसे होते हैं। अगर समय रहते एनएचएआई (NHAI) ने इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो किसी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकता है।