-
Advertisement
उत्तराखंड गए सुलाह के 2 युवकों की कार दुर्घटना में मौत, 3 गंभीर
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले में सुलाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव जसूं व सालन से उत्तराखंड (Uttarakhand) घूमने गए पांच युवकों में से दो की एक कार हादसे (Car Accident) में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलाह क्षेत्र के पांच युवक अपनी कार में उत्तराखंड घूमने गए थे। लौटते समय उनकी कार की टक्कर उत्तराखंड के साथ लगते इलाके विकासनगर में एक ट्रैक्टर से हो गई। इस हादसे में कार में सवार 5 में से दो युवकों सन्नी (27) पुत्र रशील सिंह निवासी जसूं व रजनीश कुमार पुत्र मिलाप चंद निवासी जसूं की मौके पर ही मौत हो गई।तीन युवक विशाल कुमार पुत्र विजय कुमार, मुकेश कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी सालन व अनिल कुमार पुत्र जगत राम निवासी गगल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह मामला उत्तराखंड में पड़ते पुलिस चौकी भरनाला के अंतर्गत दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़े:सुजानपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 18 हुए घायल